1 - जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य लिखिए ?
2 - राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा को किस वर्ष प्रस्तावित किया गया ?
3 - गत्यात्मक विकास से क्या आशय है ?
4 - संतुलित आहार किसे कहते हैं ?
5 - व्यापक आकलन क्या है ?
Answers
1 - जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य लिखिए ?
➲ जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उनके प्रसव के समय सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के लिए पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि जब प्रसव के समय बच्चे को जन्म देने के लिए वह किसी अस्पताल में जाएं तो उन्हें सुविधाजनक प्रसव सुविधा मिले और इसके लिए सरकार द्वारा एक प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की व्यवस्था की जाती है।
2 - राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा को किस वर्ष प्रस्तावित किया गया ?
➲ राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा को 2005 में प्रस्तावित किया गया।
3 - गत्यात्मक विकास से क्या आशय है ?
➲ किसी कार्य को एक सतत प्रक्रिया के तहत और अधिक बेहतरीन तरीके से कर पाने की क्षमता विकसित कर जाना, गत्यात्मक विकास कहलाता है। बच्चों के संदर्भ में गत्यात्मक विकास उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। एक गत्यात्मक विकास के तहत ही बच्चा अपने शरीर के अंगो की गतिविधि को नियंत्रित करना और सामान्य शारीरिक क्रियाकलापों को करना सीखता है।
4 - संतुलित आहार किसे कहते हैं ?
➲ संतुलित आहार से तात्पर्य वह आज जिसमें शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा उपस्थित हो। हमारे शरीर के लिए अनेक तरह के पोषक तत्व आवश्यक होते हैं, जिनमें विटामिन्स, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट आदि आवश्यक हैं। शरीर के लिए इन सभी तत्वों की मात्रा अलग-अलग अनुपात में आवश्यक होती है। इसलिए ऐसा खाद्य पदार्थ जिसमें इन सभी तत्वों की आवश्यकता अनुसार पूर्ति हो जाए वह संतुलित आहार है।
5 - व्यापक आकलन क्या है ?
➲ व्यापक आकलन से तात्पर्य छात्रों के समस्त गुणों और कौशल के विकास के समग्र आकलन से है। जिसमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, नैतिक और संवेगात्मक विकास क्रियाएं शामिल हों। यानी बच्चे के सारे गुणों और कौशल के विकास का आकलन ही व्यापक आकलन है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Write the purpose of Janani Suraksha Yojana?
Explanation:
The main objective of Janani Suraksha Yojana is to provide protection to pregnant women at the time of their delivery. Under this scheme, pregnant women are encouraged to get registered for delivery in health institutions by the government, so that when they go to any hospital to give birth to the child at the time of delivery, they get convenient delivery facility and for this, the government has Arrangements are made to provide an incentive amount.