Hindi, asked by humaidkahn88, 5 months ago

1 जनसंचार किसे कहते हैं? इसके किन्हीं दो माध्यमों के बारे में बताइए?

2 समाचार लेखन के कितने प्रकार हैं? समझाइए।​

Answers

Answered by deepaksinghbisht800
0

जनसंचारमाध्यम

1. संचार किसे कहते हैं ?

‘संचार’ शब्द चर् धातु के साथ सम् उपसर्ग जोड़ने से बना है- इसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना |संचार संदेशों का आदान-प्रदान है | सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफ़लता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना संचार है।

2. “संचार अनुभवों की साझेदारी है”- किसने कहा है ?

प्रसिद्ध संचार शास्त्री विल्बर श्रेम ने |

3. संचार माध्यम से आप क्या समझते हैं ?

संचार-प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।

4. संचार के मूल तत्त्व लिखिए |

· संचारक या स्रोत

· एन्कोडिंग (कूटीकरण )

· संदेश ( जिसे संचारक प्राप्तकर्ता तक पहुँचाना चाहता है)

· माध्यम (संदेश को प्राप्तकर्ता तक पहुँचाने वाला माध्यम होता है जैसे- ध्वनि-तरंगें, वायु-तरंगें, टेलीफोन, समाचारपत्र, रेडियो, टी वी आदि)

· प्राप्तकर्त्ता (डीकोडिंग कर संदेश को प्राप्त करने वाला)

· फीडबैक (संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्त्ता की प्रतिक्रिया)

· शोर (संचार प्रक्रिया में आने वाली बाधा)

5. संचार के प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए ?

· सांकेतिकसंचार

· मौखिकसंचार

· अमौखिक संचार

· अंत:वैयक्तिकसंचार

· अंतरवैयक्तिकसंचार

· समूहसंचार

· जनसंचार

6. जनसंचारसेआपक्यासमझतेहैं ?

प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यांत्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एकविशाल वर्गसे संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।

7. जनसंचार के प्रमुख माध्यमों का उल्लेख कीजिए |

अखबार, रेडियो, टीवी, इंटरनेट, सिनेमा आदि.

8. जनसंचार की प्रमुखविशेषताएँ लिखिए |

· इसमें फ़ीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।

· इसके संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।

· संचारक और प्राप्तकर्त्ता के बीच कोई सीधा संबंध नहीं होता।

· जनसंचार के लिए एक औपचारिक संगठन की आवश्यकता होती है।

· इसमेंढेर सारे द्वारपाल काम करते हैं।

9. जनसंचार के प्रमुख कार्य कौन-कौनसेहैं ?

· सूचना देना

· शिक्षित करना

· मनोरंजन करना

· निगरानी करना

· एजेंडा तय करना

· विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्ध कराना

10. लाइव से क्या अभिप्राय है ?

किसी घटना का घटना-स्थल से सीधा प्रसारण लाइव कहलाता है |

11. भारत का पहला समाचार वाचक किसे माना जाता है ?

देवर्षि नारद

12. जन संचार का सबसे पहला महत्त्वपूर्ण तथा सर्वाधिक विस्तृत माध्यम कौन सा था ?

समाचार-पत्र और पत्रिका

13. प्रिंट मीडिया के प्रमुख तीन पहलू कौन-कौन से हैं ?

· समाचारों को संकलित करना

· संपादन करना

· मुद्रण तथा प्रसारण

14. समाचारों को संकलित करने का कार्य कौन करता है ?

संवाददाता

15. भारत में पत्रकारिता की शुरुआत कब और किससे हुई ?

भारत में पत्रकारिता की शुरुआत सन १७८० में जेम्स आगस्ट हिकी के बंगाल गजट से हुई जो कलकत्ता से निकला था |

16. हिंदी का पहला साप्ताहिक पत्र किसे माना जाता है ?

हिंदी का पहला साप्ताहिक पत्र ‘उदंत मार्तंड’ को माना जाता है जो कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल के संपादन में निकला था |

17. आजादी से पूर्व कौन-कौन प्रमुख पत्रकार हुए?

महात्मा गांधी , लोकमान्य तिलक, मदन मोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी , माखनलाल चतुर्वेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी , प्रताप नारायण मिश्र, बाल मुकुंद गुप्त आदि हुए |

19. आजादी के बाद की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं तथा पत्रकारों के नाम लिखए |

प्रमुख पत्र ---- नव भारत टाइम्स, जनसत्ता, नई दुनिया, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण आदि |

प्रमुख पत्रिकाएँ – धर्मयुग, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, दिनमान , रविवार , इंडिया टुडे, आउट लुक आदि |

प्रमुख पत्रकार- अज्ञेय, रघुवीर सहाय, धर्मवीर भारती, मनोहरश्याम जोशी, राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी आदि ।

Similar questions