Hindi, asked by ebinexperiment465, 1 month ago

1. झूरी के बैलों का क्या नाम है ?
2.दो बैलों को कहाँ ले गया ?
3. झूरी के साले का क्या नाम है ?
4.कौन बैलों को रोटी खिलाया था ?
5.झूरी ने जब बैलों को साले साहब के पास भेजा तब बैलों ने क्या सोचा ?

Answers

Answered by poonamlohchab
0

Answer:

1.hira or moti

2.bechne ke liye

3.gangaram

4.jhori

5.ki ye hme bech rha h

Answered by ysikander315
0

Answer:

1. झूरी के बैलो के नाम ' हीरा और मोती ' थे।

कथाकार मुंशी प्रेमचंद देश ही नहीं, दुनियाभर में विख्यात हुए और 'कथा सम्राट' कहलाए. प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई को बड़े ही उत्‍साह से मनाई जा रही है. इस खास मौके पर उनकी कहानी 'दो बैलों की कथा' पढ़कर अपनी यादें ताजा कर लीजिए...

3. हीरा

गया

वीरा

मोती

4. मित्र बैलों को रोटी खिलाने भैरो की लड़की जाती थी। उसकी अपनी माँ मर चुकी थी और सौतेली मां उसे मारती रहती थी इस कारण उसकी बैलों से आत्मीयता बढ़ गई थी।

5. . वे दोनों अपने मालिक के प्रति आत्मीयता का भाव रखते थे। जब झूरी ने गया को बैल दे दिए तो, उनके मन में अपने मालिक के प्रति नाराज़गी के भाव थे। जब वे झरी से मिलते हैं तो उसके प्रति विद्रोहमय स्नेह प्रकट करते हैं।

Similar questions