Hindi, asked by jaiswalpankaj2008, 1 month ago

1.कः ग्रन्थः पंचमो वेदः इति नाम्ना प्रसिद्धः अस्ति ॽ 2.तत् त्वं पूषन् अपावृणु कस्याः संस्थायाः ध्येयवाक्यम् अस्ति ॽ 3.कस्य नराधिपस्य राज्यं नश्यति ॽ 4.कस्यग्रन्थस्यपात्राः मुख्यतः पशुपक्षिणः सन्ति ॽ 5.कस्य यन्त्रस्य आविष्कारेण लिखिता सामग्री सुरक्षिता तिष्ठति ॽ दिशि इति शब्दरुपस्य मूलपदं किम् अस्ति ॽ 7.परितः योगे का विभक्तिः भवति ॽ 8.शिवराज्योदयम् महाकाव्यस्य लेखकः कः अस्ति ॽ 9.निःसहाय इति पदस्य पर्यायः कि भविष‌ष्यति 10 देवताः कुत्र रमन्ते​

Answers

Answered by MichhDramebaz
2

Answer:

पात्रा मीनू एक साँवले रंग की मध्यवर्गीय परिवार की युवती है, जो उच्च शिक्षित और अन्य सभी कार्यों कुशल युवती है। परन्तु अपने साँवले रंग के कारण उसमें एक हीन भावना सी रहती है। उसका विवाह अमित नाम के लड़के से तय होता है परंतु अधिक दहेज न दे पाने के कारण लड़के वाले मना कर देते हैं।

ऐसी स्थिति में मीनू अपने लिये एक नया रास्ता चुनती है और वह विवाह न करने का फैसला करती है तथा वकालत की परीक्षा पास करती है और एक अच्छी वकील बन जाती है। जीवन के एक मोड़ पर वही लड़का उसे दोबारा फिर मिलता है, जिसके घरवालों ने मीनू के रिश्ते के लिये मना कर दिया था। उन दोनों में गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं और दोनों विवाह करने का फैसला करते हैं।

Similar questions