1 किलो लोहा और 1 किलो रुई में सबसे ज्यादा भारी कौन होगा
Answers
Answered by
9
Answer:
बराबर होगा
Explanation:
एक किलो रुई हो या लोहा वजन तो बराबर है। हाँ आयतन रुई का ज्यादा होगा। 1किलो रुई और 1किलो लोहा दोनों बराबर हैं। चूँकि भार की दृष्टि से दोनों 1 किलो ही हैं।
hope it helps
Answered by
3
1 किलो लोहा और एक किलो रूई वहां के हिसाब से दोनों समान है परन्तु आयतन रूई का अधिक होगा।
- रूई व लोहा में से रूई हल्की होती है व लोहा भारी होता है परन्तु यदि एक समान माप ली जाए जैसे एक किलो रूई ली जाए व एक किलो लोहा तो एक किलो लोहा कम जगह में व्याप्त हो जाएगा व रूई के लिए अधिक जगह लगेगी परन्तु वजन एक समान ही माना जाएगा। भार की दृष्टि से दोनों एक समान है।
- रूई जब सूखी होती है तब हल्की होती है व जब रूई को गीला किया जाता है तब उसमें पानी भर जाने से वह भारी हो जाती है इसलिए जब हैं एक किलो सूखी रूई लेंगे तब बहुत रूई लेनी पड़ेगी परन्तु गीली रूई लेंगे तो वह मात्रा में कम लेनी पड़ेगी।
Similar questions