1 कैलोरी बराबर होता है
Answers
Answered by
0
Answer:
1 कैलोरी में 4.184 जूल होते है क्योंकि
1किलो कैलोरी =4184 जूल ।
कैलोरी बड़ी इकाई है और जूल छोटी इकाई है ।
जब अलग-अलग इकाइयों के मान को बराबर किया जाता है या तुलना किया जाता है तब बड़ी इकाई के साथ छोटी संख्यात्मक मान और छोटी इकाई के साथ बड़ी संख्यात्मक मान आती है ।
उदाहरण :-
ग्राम एक छोटी इकाई है एवं किलोग्राम एक बड़ी इकाई । लेकिन जब तुलना की जाती है तब
1000 ग्राम =1 किलोग्राम
यहाँ 1000 > 1
1000 छोटी इकाई के साथ आयी है और 1 बड़ी इकाई के साथ ।
Similar questions