Science, asked by Himesh888, 7 months ago

1 किलो वाट घंटा एवं जूल में संबंध स्थापित कीजिए​

Answers

Answered by abhi178
19

हमें एक किलोवाट घंटा एवं जुल में संबंध स्थापित करना है ।

हल : एक किलोवाट घंटा और जुल दोनो ही ऊर्जा व कार्य के मात्रक हैं ।

हमारे द्वारा किये गए विद्युत की खपत किलोवाट घंटा में प्रदर्षित किया जाता है जिसे आम बोलचाल की भाषा मे यूनिट कहा जाता है।

एक किलोवाट घंटा और जुल दोनो में संबंध स्थापित करने से पूर्व वाट के बारे में भी जानना पड़ेगा ।

वाट, विद्युत शक्ति का si मात्रक है जो कि प्रति इकाई समय मे लगने वाली ऊर्जा है ।

अर्थात 1 watt = 1 J/s

अब, एक किलोवाट घंटा = 1kWh

= 10³ × 1 J/s × 3600 sec

= 3.6 × 10⁶ J

अतः एक किलोवाट घंटा, 3.6 × 10⁶ जुल के बराबर है ।

Answered by AKStark
6

Answer:

1kwh = 3.6 \times  {10}^{6}

Attachments:
Similar questions