Hindi, asked by bravi2684, 9 months ago

1. काम काजी हिन्दी से क्या तात्पर्य है ​

Answers

Answered by sumit1234570
8

Answer:

प्रयोजनमूलक हिन्दी (Functional Hindi) से तात्पर्य हिन्दी के उस स्वरुप से है जो विज्ञान, तकनीकी, विधि, संचार एवं अन्यान्य गतिविधियों में प्रयुक्त होती है। इसे 'कामकाजी हिन्दी' भी कहा जाता है। ... जिस भाषा का प्रयोग किसी विशेष प्रयोजन के लिए किया जाए, उसे 'प्रयोजनमूलक भाषा' कहा जाता है।

Explanation:

please follow me.

Answered by rihuu95
0

Answer:

कामकाजी हिंदी का एक मानक भाषा का रूप होती है और उसी मानक रूप के अनुसार उस हिंदी का प्रयोग शासकीय-प्रशासकीय कार्यालयों तथा विभिन्न तरह के संस्थानों में आपसी पत्र व्यवहार अथवा संप्रेषण के लिए किया जाता है। कामकाजी हिंदी को प्रयोजनमूलक हिंदी भी कहा जाता है।

Explanation:

कामकाजी हिंदी के रूप

  • विज्ञानं और
  • तकनीक के क्षेत्र,
  • व्यापार,
  • शिक्षा और
  • जनसंचार के माध्यमों में प्रयोग की जाने वाली भाषा है।
Similar questions