Hindi, asked by uwulmaopop, 1 month ago

1."काम को कल पर टालने से मन का भारीपन बढ़ता है, जबकि कल करने वाले काम को आज ही पूरा कर लेने से हमारी कार्य क्षमता बढ़ती है और मानसिक संतोष भी प्राप्त होता है। " बताइए कि एक विद्यार्थी के लिए समय का क्या महत्व है?​

Answers

Answered by raginikumari37316
0

Answer:

इससे व्यक्ति को अपने सभी कार्यों को पूरा करने में मदद मिलती है। समय का विभाजन इस तरह से होना चाहिए कि प्रत्येक कार्य को पर्याप्त समय मिले। आपके काम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूसरी प्राथमिकता सोना चाहिए और उसके बाद समाजिक जीवन को भी महत्त्व देना चाहिए।

Similar questions