1. (क) निम्नलिखित में से कोई एक कथन सही है। उसे पहचानकर लिखिए
(1)
(i) प्रेमचन्द एक प्रमुख नाटककार हैं।
(ii) डॉ. श्यामसुन्दर दास प्रसिद्ध कवि थे।
(ii) 'ध्रुवस्वामिनी' जयशंकर प्रसाद का नाटक है।
(iv) 'त्रिवेणी' रामचन्द्र शुक्ल का कविता संग्रह है।
Answers
Answered by
1
1. (क) निम्नलिखित में से कोई एक कथन सही है। उसे पहचानकर लिखिए
निम्नलिखित में से कोई एक कथन सही है। उसे पहचानकर लिखिए
(i) प्रेमचन्द एक प्रमुख नाटककार हैं।
असत्य
प्रेमचंद हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध उपन्यासकारा और कहानीकार थे। उन्होने किसी नाटक की रचना नही की।
(ii) डॉ. श्यामसुन्दर दास प्रसिद्ध कवि थे।
असत्य
श्यामसुंदर दास हिंदी के कवि नहीं थे बल्कि वह हिंदी के एक आलोचना एवं संपादक थेय़ उन्होंने अनेक आलोचनात्मक ग्रंथ लिखे हैं तथा कई पुस्तकों का संपादन किया है।
(ii) 'ध्रुवस्वामिनी' जयशंकर प्रसाद का नाटक है।
सत्य
ध्रुवस्वामिनी जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित नाटक है |
(iv) 'त्रिवेणी' रामचन्द्र शुक्ल का कविता संग्रह है।
असत्य
‘त्रिवेणी’ रामचंद्र शुक्ल का कविता संग्रह नही है, बल्कि ये संस्कृत के कवि श्याम देव पाराशर द्वारा रचित काव्य कृति है।
Similar questions