Hindi, asked by ichchhit, 2 months ago

1. (क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चुनकर लिखिए
(i) दशन-दंशन
(a) डसना और काटना (b) काटना और डसना
(c) दाँत और काटना (d) दस और डंक​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है :

(c) दाँत और काटना

दशन का अर्थ है, दाँत

दंशन का अर्थ है, काटना, डंक मारना

इसलिए , ‘दशन-दंशन’ के लिए ‘दाँत और काटना’ सही अर्थ जोड़ी होगी।

व्याख्या :

समरूपीभिन्नार्थक शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जिन का उच्चारण तो एक जैसा लगता है, लेकिन उनका अर्थ भिन्न होता है, ऐसे शब्दों का उच्चारण एकदम समान नहीं होता, लेकिन सुनने में समान प्रतीत होता है। इन शब्दों का अर्थ अलग-अलग होता है, इन शब्दों को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते है।

Similar questions