Hindi, asked by gunjanochwani, 7 months ago


1. कानून तोड़कर गांधी जी क्या सिद्ध करना चाहते थे?​

Answers

Answered by ANGELA008
5

Answer:

महात्मा गांधी ने नमक का कानून तोड़ने के लिए दांडी मार्च किया था. उनके पीछे सफेद धोती पहने लोगों का रेला इतना बड़ा था कि उस मार्च को 'सफेद नदी' कहा गया.

Answered by shwetarajesh
2

Answer:

hey mate

Explanation:

इतिहास में 12 मार्च की तारीख 1930 में शुरू हुए ‘दांडी मार्च’ की वजह से महत्वपूर्ण है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अहम पड़ाव के रूप में माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है l

Hope this helps you if it helps then give n mark the answer

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा अगर यह मदद करता है तो ♥ n उत्तर को चिह्नित करें

Similar questions