Economy, asked by karankumargov94, 11 months ago


1, केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति की विशेषताएँ बताएं

Answers

Answered by 213aparna
0

I got ice cream in that case I will help you with the details of the day and I will

Answered by sujjwal279
0

Explanation:  1. मौद्रिक नीति ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी मदद से रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति को नियंत्रित करता है.  

2. मौद्रिक नीति से कई मकसद साधे जाते हैं. इनमें महंगाई पर अंकुश, कीमतों में स्थिरता और टिकाऊ आर्थिक विकास दर का लक्ष्य हासिल करना शामिल है. रोजगार के अवसर तैयार करना भी इसके उद्देश्यों में से एक है.  

3. अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति पर बैंकों के कैश रिजर्व रेशियो या ओपन मार्केट आपरेशन से सीधे असर डाला जा सकता है. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट के जरिए कर्ज की लागत को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

4. नरम रुख रखने पर आरबीआई मौद्रिक नीति में प्रमुख ब्याज दरों को घटाता है. इससे अर्थव्यवस्था में पैसों की आपूर्ति बढ़ने का रास्ता खुल जाता है. बाजार में नकदी बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं.  

5. जब केंद्रीय बैंक अपना रुख कठोर करता है तो ब्याज दरों को बढ़ाया जाता है. इससे अर्थव्यवस्था में नकदी घट जाती है. इसका उत्पादन और खपत दोनों पर विपरीत असर होता है. इससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार घटती है.  

     PLZ MARK THIS ANSWER AS BRAINLIEST ANSWER.

Similar questions