1) कोरोनावायरस से हमारे सामाजिक रिश्ते पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है इस विषय पर अपने विचार
लिखिए।
Answers
Explanation:
1) कोरोनावायरस से हमारे सामाजिक रिश्ते पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है इस विषय पर अपने विचार
लिखिए।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लोग घरों में बंद हैं और सब कुछ जैसे रुका हुआ है.
भागती-दौड़ती ज़िंदगी में अचानक लगे इस ब्रेक और कोरोना वायरस के डर ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है.
इस बीच चिंता, डर, अकेलेपन और अनिश्चितता का माहौल बन गया है और लोग दिन-रात इससे जूझ रहे हैं.मुंबई की रहने वाली मॉनिका रोज़ कोरोना वायरस, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था की ख़बरें पढ़ती हैं.आगे उम्मीद नहीं दिखती’
मॉनिका कहती हैं, “हमारा बिजनेस तो लॉकडाउन के कारण पहले ही धीमा हो गया था. उसके बाद पूरी तरह बंद हो गया. अब तो एक महीना होने को आ गया है लेकिन आगे क्या होगा पता नहीं. एक बिजनेसवुमन होने के नाते मैं अपने कर्मचारियों को तनख्वाह दूंगी ही लेकिन हमारे ख़र्चे बांटने वाला कोई नहीं है. ये सब सोचकर किसी की भी चिंता बढ़ जाती है. पहले कोरोना और फिर आगे मुंबई की बारिश, मुझे तो पूरा एक साल उम्मीद नहीं दिखती.”