1. कोरोना वायरस से दुनिया में होने वाली क्षति के संबंध में
मित्र के पास पत्र लिखे।
Answers
Explanation:
बांद्रा
मुंबई
महाराष्ट्र
प्रिय अंकिता चंद्रा
मैं यहां कुशल हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं । मैं यह पत्र तुम्हें कोरोना वायरस से दुनिया में होने वाली क्षति के संबंध में लिख रही हूं । कोरोना वायरस को दुनिया में आए हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं मगर संक्रमण तो बढ़ते ही जा रहा है
बहुत सारे दुकानदारों को बहुत ज्यादा ही क्षति हुई है ।जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट । अभी तक तो इसका कोई टीका नहीं निकला है मगर साइंटिस्ट तो इसी टीके ैको बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तत्काल में सोशल डिस्टेंस को फॉलो करना होगा ।दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है । हवाई जहाज जलाने वाले कंपनियों का भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है । मैं और ज्यादा जानकारी तुम्हें भेजूंगी और अभी के लिए इतना ही धन्यवाद ।घर में सभी बड़ों को प्रणाम तथा छोटे को शुभ प्यार ।
तुम्हारी सहेली
अदिति