Geography, asked by ms3287240, 9 months ago

1. कोरियोलिस बल के प्रभाव से किस प्रकार वायु-प्रवाह तथा समुद्री धारायें प्रभावित होती है ? उल्लेख
कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
19

Explanation:

फेरेल का नियम : इस नियम के अनुसार, “धरातल पर मुख्य रूप से चलने वाली सभी हवाएं पृथ्वी की गति के कारण उत्तरी गोलार्द्ध में दाहिनी ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बायीं ओर मुड़ जाती हैं।” यह नियम बड़े क्षेत्रों पर चलने वाली स्थायी पवनों, छोटे चक्रवातों और प्रतिचक्रवातों पर लागू होता है। इस नियम का प्रभाव महासागरीय धाराओं, ज्वारीय गतियों, राकेटों, आदि पर भी देखा जाता है।

Similar questions