Hindi, asked by qedaspujari, 6 months ago

1.कारक की परिभाष बताइये|
2.कारक के कितने भेद होत हैं?उनके नाम लिखिये|​

Answers

Answered by vinodkumar704260
0

Answer:

1. कारक (Case) की परिभाषा संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) 'कारक' कहते हैं। ... तभी वे वाक्य के अन्य शब्दों से सम्बन्ध रखने योग्य 'पद' होते है और 'पद' की अवस्था में ही वे वाक्य के दूसरे शब्दों से या क्रिया से कोई लगाव रख पाते हैं।

2. कारक के आठ भेद होते हैं.

कर्ता कारक

कर्म कारक

करण कारक

सम्प्रदान कारक

अपादान कारक

संबंध कारक

अधिकरण कारक

संबोधन कारक

Explanation:

please mark me as brainliest

Similar questions