Hindi, asked by hudaqureshi813, 1 month ago

(1) कारण लिखिए ।
1. सरस्वती के भंडार को अपूर्व कहा गया है-
2. व्यापार में छल कपट करना असंभव होता है
3. आँखें मन का आईना होती है ...
4. जितनी लंबी चादर उतने पाँव फैलाने चाहिए​

Answers

Answered by farjanapinjari96
2

Answer:

१.सरस्वती रुपी विद्या का जितना खर्चा किया जाए उतना विद्या रूपी ज्ञान बढ़ता ही चला जाता है अर्थात् ज्ञान दान देने से बढ़ता जा जाता है

२.क्योकी छल-कपट से किया गया व्यवहार आहक को आपसे दूर ले जाता है

३.आखे हमारे मन दिल दिमाग का आइना होती है आंखों के जरिए इर्ष्या, खुशी, कृतज्ञता,क्षमा, गंभीरता जेसे मनोभाव सहज ही सामने आ जाते है यह बात अजीब है किन्तु हकीकत यही है कि आंख मानव मन और मस्तिष्क का आइना होती है

४.चादर देखकर पांव फैलाने का अर्थ है, जितनी क्षमता हो उतनें में ही काम चलाना चाहिए।यह अर्थ शास्त्र का साधारण नियम है

Similar questions