Hindi, asked by bharatpurohit4u, 1 year ago

1. किसी ऐसी घटना के विषय में लिखिए, जब किसी ने आपकी शिकायत की हो और फिर आपके किसी
अभिभावक (माता-पिता बड़ा भाई-बहन आदि) ने आपसे उत्तर माँगा हो ।​

Answers

Answered by ks3341440gmailcom
11

Answer:

jab mere ghar valo Ko meri friendship ke bare mein pata chala tha to mere Bro ne question kiya tha

Answered by Priatouri
52

एक घटना जब किसी ने मेरी घर पर शिकायत कर दी

Explanation:

एक दिन जब मैं पार्क में खेल रही थी तो धोके से मुझसे एक बचा झूले पे से गिर गया मैं डर कर जल्दी से अपने घर भाग गयी और छुप गयी  ।

पर मुझे एक अंकल ने देख लिया था जो  उस बच्चे की मरहम पट्टी करवा कर मेरे घर ले आये और उन्होंने मेरे पिताजी से मेरी शिकायत कर दी जब मेरे पिताजी को ये सब पता चला तो मेरे पिताजी ने मुझसे कई सारे प्रश्न पूछने शुरू कर दिए।

पर ये एक ऐसी असमंजस की स्तिथि थी जब मैं चाह कर भी झूठ नहीं बोल सकती थी इसलिए मैंने अपनी गलती मान ली और मेरे पिताजी ने मुझे डांटा नहीं बल्कि समझाया की कभी हमसे गलती हो भी जाये तो उसे स्वीकार करना चाहिए और जिसे हमने चोट पहुंचाई है उसकी मदद करनी चाहिए।

Similar questions