Math, asked by niyateemahida160, 12 days ago

1. किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जब अपने मनोरंजन के लिए मानव द्वारा पशु-पक्षियों का
उपयोग किया गया हो।
में वर्णन कीजिए।
in short​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
3

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

  • ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में मेले मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता है इस साल मुझे दीपावली की छुट्टियों में अपने एक सहपाठी के साथ उसके गांव जाने का अवसर मिला जो महोबा उत्तर प्रदेश में है यह गांव में दीपावली एक दिन पूर्व मेला लगता है जहां लोग दीपावली की खरीदारी करते हैं इसी मेले में मैंने देखा की कुछ लोग नर भैरो को नोका रहे थे । यह भेड़े एक दूसरे पर उछल उछल कर सिंगो से हमला कर रहे थे जिससे उनके सिर टकराने से उत्पन्न टक टक की आवाज साफ सुनी जा सकती थी लगभग आधे घंटे के बाद उन्हें उनमें से एक गिरी गया तो दूसरे को उसके मालिक ने पकड़ लिया। उसकी जीत हो गई यह मेरे लिए अद्भुत अवसर था जब मैंने मनुष्य को अपने मनोरंजन के लिए नर भेड़े को पत्ते देखा

 \\  \\  \\  \\  \\

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

 \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Answered by ItzDazzingBoy
22

Answer:

ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में मेले मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता है इस साल मुझे दीपावली की छुट्टियों में अपने एक सहपाठी के साथ उसके गांव जाने का अवसर मिला जो महोबा उत्तर प्रदेश में है यह गांव में दीपावली एक दिन पूर्व मेला लगता है जहां लोग दीपावली की खरीदारी करते हैं इसी मेले में मैंने देखा की कुछ लोग नर भैरो को नोका रहे थे । यह भेड़े एक दूसरे पर उछल उछल कर सिंगो से हमला कर रहे थे जिससे उनके सिर टकराने से उत्पन्न टक टक की आवाज साफ सुनी जा सकती थी लगभग आधे घंटे के बाद उन्हें उनमें से एक गिरी गया तो दूसरे को उसके मालिक ने पकड़ लिया। उसकी जीत हो गई यह मेरे लिए अद्भुत अवसर था जब मैंने मनुष्य को अपने मनोरंजन के लिए नर भेड़े को पत्ते देखा.

Similar questions