Economy, asked by tanujsoni8596, 5 months ago

(1) किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं।
(b) पूंजीवादी (c) समाजवादी (d) परम्परागत
(a) मिश्रित​

Answers

Answered by priyankac12345h
20

Answer:

a mishrit..........,

Answered by aliyasubeer
0

Answer:

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं।

Explanation:

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में, सभी केंद्रीय समस्याओं को मूल्य तंत्र की सहायता से निपटाया जाता है।

  • ऐसी अर्थव्यवस्था में, कोई भी व्यक्ति या फर्म जानबूझकर केंद्रीय समस्याओं को हल करने का प्रयास नहीं करता है, इसके बजाय सभी आर्थिक गतिविधियां स्वचालित रूप से संचालित होती हैं और कहीं भी कोई विरोध नहीं मिलता है।
  • इन सबका मुख्य कारण यह है कि मूल्य तंत्र एक अर्थव्यवस्था प्रणाली के विभित्र क्षेत्रों और कुछ आर्थिक गतिविधियों में समन्वय लाता है। ऐसी प्रणाली की महत्वपूर्ण या मुख्य विशेषता यह है कि यह स्वचालित और स्वतंत्र है और ऐसी कोई संस्था या एजेंसी नहीं है जो इसे विनियमित या संचालित कर सके।
Similar questions