Hindi, asked by Yuvian4825, 7 days ago

1.) कैसे कहा जा सकता है कि गिल्लू की गतिविधियां समझदारी से भरी होती थी ?2.) 'पशु मानव में प्रेम को पहचानते हैं' प्रस्तुत पाठ के माध्यम से स्पष्ट करें |3.) लेखिका गिल्लू को अत्यधिक स्नेह करने के बावजूद लिफाफे में बंद क्यों कर देती थी ?4.)गिल्लू की किन के स्थान से आवास मिलने लगा था कि आप उसका समय समीप है ?5.) किन्हीं पांच प्रसिद्ध लेखिका व तथा उनकी कृति नीतियों का विवरण दीजिए |​

Answers

Answered by mishratanishk06
1

Answer:

सोनजुही में आज एक पीली कली लगी है। उसे देखकर अनायास ही उस छोटे जीव का स्मरण हो आया, जो इस लता की सघन हरीतिमा में छिपकर बैठता था और फिर मेरे निकट पहुँचते ही कन्धे पर कूदकर मुझे चौंका देता था। तब मुझे कली की खोज रहती थी, पर आज उस लघुप्राणी की खोज है।

परन्तु वह तो अब तक इन सोनजुही की जड़ में मिट्टी होकर मिल गया होगा कौन जाने स्वर्णिम कली के बहाने वही मुझे चौंकाने ऊपर आ गया हो अचानक एक दिन सवेरे कमेर से बरामदे में आकर मैंने देखा, दो कौए एक गमले के चारों ओर चोंचों से छुवाछुवौवल-जैसा खेल खेल रहे हैं। यह कागभुशुण्डि भी विचित्र पक्षी है-एक साथ समादरित, अनादरित, अति सम्मानित, अति अवमानित।

Similar questions