1. किसी लोकतांत्रिक देश को संविधान की जरूरत क्यों पड़ती है?
2 नीचे दिए गए दो दस्तावेजों के हिस्सों को देखिए। पहला कॉलम 1990 का नेपाल के संविधान का है। दूसरा कॉलम
नेपाल के ताजा अंतरिम संविधान में से लिया गया है।
1990 का नेपाल का संविधान
भाग-7: कार्यपालिका
2007 अंतरिम संविधान
भाग-5: कार्यपालिका
अनुच्छेद 35: कार्यकारी शक्तियाँ
नेपाल अधिराज्य की कार्यकारी शक्तियाँ महामहिम
नरेश एवं मोत्रपरिषद् में निहित होंगी।
अनुच्छेद 37: कार्यकारी शक्तियाँ
नेपाल की कार्यकारी शक्तियाँ मंत्रिपरिषद् में निहित होंगी।
3.
नेपाल के इन दोनों संविधानों में कार्यकारी शक्ति' के उपयोग में क्या फ़र्क दिखाई देता है? इस बात को ध्यान में रखते हुए
क्या आपको लगता है कि नेपाल को एक नए संविधान की ज़रूरत है? क्यों?
अगर निर्वाचित प्रतिनिधियों की शक्ति पर कोई अंकुश न होता तो क्या होता?
4. निम्नलिखित स्थितियों में अल्पसंख्यक कौन हैं? इन स्थितियों में अल्पसंख्यकों के विचारों का सम्मान करना क्यों
महत्त्वपूर्ण है। इसका एक-एक कारण बताइए।
(क) एक स्कूल में 30 शिक्षक हैं और उनमें से 20 पुरुष हैं।
(ख) एक शहर में 5 प्रतिशत लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं।
(ग) एक कारखाने के भोजनालय में 80 प्रतिशत कर्मचारी शाकाहारी हैं।
(घ) 50 विद्यार्थियों की कक्षा में 40 विद्यार्थी संपन्न परिवारों से हैं।
5. नीचे दिए गए बाएँ कॉलम में भारतीय संविधान के मुख्य आयामों की सूची दी गई है। दूसरे कॉलम में प्रत्येक आयाम
के सामने दो वाक्यों में लिखिए कि आपकी राय में यह आयाम क्यों महत्त्वपूर्ण है-
Answers
Answered by
0
Answer:
bsbbshdhdvshhdghhchjcjfjdhshhdhjnbhsjhshshggshu
usysggsgsgguwygs says he is xgghdcyycbzbhzssshhhxhgggshuxgsyyxyygzgggggyg
Similar questions