Social Sciences, asked by devidurgi863, 6 months ago

1. किस प्रकार की सरकार, आम लोगों की सच्ची प्रतिनिधि है ?क्यों ?
2. लोकसभा को कार्यकारी अधिकारी (अध्यक्ष) कौन होते है?
(plz type the answer fast and I will mark you brainlist)
plz type the correct answer​

Answers

Answered by krishna7171
2

Answer:

I am typing in English

ans 1) lok sabha

2) लोकसभा अध्यक्ष, भारतीय संसद के निम्नसदन, लोकसभा का सभापति एवं अधिष्ठाता होता है। उसकी भूमिका वेस्टमिंस्टर प्रणाली पर आधारित किसी भी अन्य शासन-व्यवस्था के वैधायिकीय सभापति के सामान होती है। उसका निर्वाचन लोकसभा चुनावों के बाद, लोकसभा की प्रथम बैठक में ही कर लिया जाता है। वह संसद के सदस्यों में से ही पाँच साल के लिए चुना जाता है। उससे अपेक्षा की जाती है कि वह अपने राजनितिक दल से इस्तीफा दे दे, ताकि कार्यवाही में निष्पक्षता बनी रहे। वर्त्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला है, जोकि अपनी पूर्वाधिकारी, सुमित्रा महाजन के बाद, इस पद पर आसीन हैं। यह १७वी लोकसभा के अध्यक्ष है

Similar questions