Hindi, asked by amal2738, 1 month ago


1. केशव शंकर पिल्ले चित्रकला प्रतियोगिता क्यों आयोजित करना चाहते थे?
2. फर्श कविता में महरी के काम को कविता लिखना क्यों कहा गया है?
3. शहर की ओर जाते हुए बल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा?​

Answers

Answered by latabara97
0

Answer:

1) वे बाल चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों की खुशी के लिए कराते थे। वे सोचते थे कि बच्चे क्यों उपेक्षित रह जाए। वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे।

2) महरी के काम को ही कविता लिखना कहा गया है क्योंकि वह झाड़ू लगाती है। फिर पोंछा लगाती है और पोंछा लगाते समय कुछ लाइनें छोड़ देती है, इसी को कविता कहा गया है।

3) शहर की ओर जाते समय वल्ली ने नहर, उसके पार ताड़ के वृक्ष, घास के मैदान, सुदंर पहाड़ियाँ, नीला आकाश और गहरी खाई देखी। उसने बस की खिड़की से दूर-दूर फैले खेत, हरियाली ही हरियाली देखी।

please mark BRAINLIST ANSWER

Similar questions