Hindi, asked by s1272s1272soumyajyot, 3 months ago

1. 'किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई'
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?
2. कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढ़ा' कहकर और उसमें 'नयी जवानी'
आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
3. झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ
कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था?
4. वीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से पुरुषों के नाम आए हैं? इतिहास की
कुछ अन्य वीर स्त्रियों की कहानियाँ खोजो।​

Answers

Answered by ishwardeswal096
2

Answer:

क) इस पंक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के पति झॉंसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु की घटना की ओर संकेत किया गया है।

(ख) राजा की मत्यु से रानी के जीवन में दुख का अंधकार छा गया उसके जीवन की सारी खुशियॉं चली गई और उसके जीवन में कठिनाइयॉं ऐसे आ गईं जैसे काली घटा छा गई हो।

Similar questions