Hindi, asked by Sambhavs, 8 months ago

1. कोविड-19 – एक महामारी: कारण एवं बचाव विषय पर निबंध लिखें।
2. लम्बी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के बाद दो छात्रों के बीच हुई संवाद लिखिए।
|

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

⇒{\tt{\red{\underline{\underline{\huge{उत्तर:}}}}}}

☆कोरोना एक वायरस जनित बीमारी है। यह बीमारी मानव निर्मित है। कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सम्पर्क से और हवा से भी फैलता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बीमारी को सम्पूर्ण विश्व में चीन के द्वारा फैलाया गया है। जब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे सारी दुनिया को अपने साये में लेता नजर आया तब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को महामारी का रूप दे दिया।

कोरोना वायरस से बचाव के तरीके

1. कोरोना से संक्रमित क्षेत्र में जाने से बचें।

2. मास्क का प्रयोग करें।

3. तीन चार फुट की दूरी बनाये रखें।

4. किसी अनजानी और अनदेखी वस्तु को छूने से बचें।

5. हाथों को लगातार साबुन से धोएं।

6. जहां तक समभ्व हो घर पर ही रहें।

7. अनावश्यक यात्रा न करें।

8. गर्म खाना खाँयें। वासी भोजन और बाजार में मिलने वाली वस्तुओं को जहाँ तक समभ्व हो खाने से बचें।

9. सुवह खाली पेट गर्म पानी को पीयें।

10. लोंग,चाय, अदरक का काढा बनाकर सेवन करें।

11. साँस लेने में परेशानी हो तो गर्म पानी की भाप लें।

12. फल,सब्जी को 6 घण्टे तक पानी में डालकर रखें। 

13. हाथों को नाक या मुँह से न लगायें। 

14. घर में किसी व्यक्ति के जुखाम खाँसी होने पर उसे अलग कमरे में सोने की सलाह दें। 

15. सेनेटाइजर का लगातार इस्तेमाल करें। 

Explanation:

☆लंबी छुट्टी के बाद जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय मंगलवार से खुल गए। सभी स्कूलों में रौनक लौट गई है। बच्चों ने पठन-पाठन में भाग लिया। साथ ही खेल पीरियड में खूब मौज-मस्ती भी की। जिससे माहौल काफी खुशनुमा दिखा। कई दिनों के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में भी उत्साह दिखा। यह उत्साह भी दिखना वाजिब था, चूंकि बीस दिनों बाद स्कूली मित्रों से मुलाकात जो हुई थी। इधर, मंगलवार को मौसम भी सुहाना रहा। सुबह से ही धूप खिली रहने के चलते बच्चों को स्कूल जाने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। कई बच्चे छुट्टियों में घर में हुई मौज-मस्ती का जिक्र भी अपने साथियों को बताते नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि जिले में कड़ाके की ठंड, शीतलहरी व घना कोहरा के मद्देनजर 30 दिसंबर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में छुट्टी देने का आदेश दिया था। इस बीच कई छुट्टी को विस्तारित किया गया। 15 जनवरी तक बंद रहने के बाद 16 को स्कूल खुल गए। जिले के प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों को खोल दिया गया। इधर, स्कूल खुलने के बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन भी चालू हो गया। स्कूली बच्चों ने डेढ़ महीने बाद अपने-अपने स्कूलों में एमडीएम का लुत्फ उठाया। बता दें कि 1 दिसंबर से स्कूलों में एमडीएम बाधित था। विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, एमडीएम को लेकर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने आदि की मांग को लेकर एमडीएम संचालन नहीं कर रहे थे।

Answered by Anonymous
0

प्रस्तावना : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है।

* कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

Similar questions