Hindi, asked by meenusoni7772, 2 months ago

1) काव्य में रस किसे कहते हैं? 2) शृंगार रस का उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by kavya14914
1

Answer:

1) श्रव्य काव्य के पठन अथवा श्रवण एवं दृश्य काव्य के दर्शन तथा श्रवण में जो अलौकिक आनन्द प्राप्त होता है, वही काव्य में रस कहलाता है। रस के जिस भाव से यह अनुभूति होती है कि वह रस है, स्थायी भाव होता है। रस, छंद और अलंकार - काव्य रचना के आवश्यक अवयव हैं।

2) दूलह श्रीरघुनाथ बने दुलही सिय सुंदर मंदिर माही ।

गावति गीत सबै मिलि सुन्दरि बेद जुवा जुरि विप्र पढ़ाही ।।

राम को रूप निहारित जानकि कंकन के नग की परछाही ।

यातें सबै भूलि गई कर टेकि रही , पल टारत नाहीं । -तुलसीदास

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions