Hindi, asked by gudiyamandal48, 6 months ago

1. कबीर कैसे कवि थे?​

Answers

Answered by harshithasinghthakur
10

कबीर दास भक्ति काल के ज्ञानश्री शाखा के संत कवि थे।उन्होंने समाज में फैले अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया। चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, उनके बीच फैली हुई कुरीतियों को पर उन्होंने कटाक्ष किया और समाज को एक सही दिशा देने का प्रयास किया। क्योंकि वह संत कवि थे, तो उनकी भाषा मिश्रित भाषा है, जिसमें ब्रज अवधी पंजाबी आदि भाषाओं का मिश्रण है।

.

.

.

आशा है कि यह उत्तर आपके काम आए।

धन्यवाद।(◕ᴗ◕✿)

Similar questions