Hindi, asked by sk7866243, 9 days ago

1. कबीर की साखियाँ किस छंद में है? A चौपाई B दोहा C. सोरठा D इनमें से कोई नहीं। ​

Answers

Answered by tyagiaaryan2101
0

Answer:

कबीर की साखियों में दोहा छंद का प्रयोग सर्वाधिक किया गया है। कबीर की साखियों पर गोरखनाथ और नामदेव की साखी का प्रभाव दिखाई देता है।

Answered by rohitkumargupta
1

ANSWER:-

सही जवाब है (B) दोहा ।

कबीर की साखियां में दोहा छंद का प्रयोग किया गया है। उनकी प्रस्तुत साखी की दोहा छंद में रचित है। भाषा साधुक्कड़ी तथा सरल और सहज है।

कबीर की साखियां कुछ इस प्रकार है-

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान।

कह कबीर नहीं उलटिए, वही एक की एक।।

छंद-जिस शब्द योजना में वर्णो या मात्राओं और यदि गति का विशेष नियम हो उसे छंद कहते हैं।

THANKS.

Similar questions