1-कबीर ने कैसी वाणी बोलने की सलाह दी है ? उसके क्या-क्या लाभ बताए गए हैं ?
Answers
Answered by
35
Answer:
✎here ur answer✍✍
ऐसी बाँणी बोलिये' के माध्यम से कबीर मनुष्य को अपने मन का अहंकार या घमंड छोड़कर मधुर वाणी में विनम्रता भरी वाणी बोलने की सीख दे रहे हैं। इसका कारण यह है कि अपने मन का अहंकार त्यागने से हमारे शरीर को शांति और शीतलता की अनुभूति होगी तथा मधुर वाणी सुनने वालों को सुखानुभूति होती है।
Answered by
1
Answer:
कबीर ने अपने दोहे "ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए, ओरन को शीतल करे, आपहू शीतल होय" में अपनी वाणी को मीठा रखने के लिए कहा है।
Explanation:
कबीर दास जी कहते है कि हमे अपनी वाणी को मीठा रखना चाहिए ।
मीठी वाणी बोलने के लाभ–
- मीठी वाणी बोलने से स्वयं का मन भी खुश रहता है और जिससे बोली जा रही है वो भी संतुष्ट होता है।
- हमारे मन में अच्छे विचार आते है।
- हम अहंकार, क्रोध और अभिमान जैसी बुरी भावनाओं से दूर रहते है।
Similar questions