Hindi, asked by nathjayasish, 8 months ago

1. कबीर दास काे बारे में लिखो | ( 250 words)​

Answers

Answered by bushshripallavi
4

Answer:

कबीर( संत कवि )

कबीर या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे वे हिंदी साहित्य के भक्ति कालीन युग में

निर्गुण शाखा की काव्य धारा के प्रवर्तक थे इनकी रचनाओं ने हिंदी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया उनका लेखन सिखों के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है

जीवन

वे हिंदू धर्म व इस्लाम को ना मानते हुए धर्मनिरपेक्ष थे उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, कर्मकांड , अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की कड़ी आलोचना की थी उनके जीवनकाल के दौरान हिंदू और मुसलमान दोनों ने उन्हें अपने विचार के लिए धमकी दी थी कबीर पंथ नामक धार्मिक संप्रदाय इन की शिक्षाओं के अनुयाई है

कबीर के लगभग ( 14– 15 वी ) शताब्दी जन्म स्थान के बारे में विद्वानों में मतभेद है परंतु अधिकतर विद्वान इनका जन्म काशी में ही मानते हैं इसकी पुष्टि स्वयं कबीर का यह कथन भी करता है

" काशी में प्रगट भए , रामानंद चेताये "

कबीर के गुरु के संबंध में प्रचलित कथन है कि कबीर को उपयुक्त गुरु की तलाश थी वह वैष्णव संत आचार्य रामानंद को अपना गुरु बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने कबीर को शिष्य बनाने से मना कर दिया कबीर ने अपने मन में ठान लिया कि स्वामी रामानंद को ही हर कीमत पर अपना गुरु बनाऊंगा इसके लिए कबीर के मन में एक विचार आया कि स्वामी रामानंद जी सुबह 4:00 बजे गंगा स्नान करने जाते हैं उसके पहले ही उनके जाने के मार्ग में सीढ़ियों लेट जाऊंगा और उन्होंने ऐसा ही किया एक दिन एक पहर रात रहते ही कबीर पंचगंगा घाट की सीढ़ियों पर गिर पड़े रामानंद जी गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ियां उतर रहे थे कि तभी उनका पैर कबीर के शरीर पर पड़ गया उनके मुख से तत्काल राम राम शब्द निकल पड़ा उसी राम को कबीर ने दीक्षा मंत्र मान लिया और रामानंद जी को अपना गुरु स्वीकार कर लिया कबीर के ही शब्दों में –

" काशी में प्रगट भए , रामानन्द चेताए "

जीविकोपार्जन के लिए कबीर जुलाहे का काम करते थे

कबीर की दृढ़ मान्यता थी कि कर्मों के अनुसार ही गति मिलती है स्थान विशेष के कारण नहीं अपनी इस मान्यता को सिद्ध करने के लिए अंत समय में वह मगर चले गए क्योंकि लोगों की मान्यता थी कि काशी में मरने पर स्वर्ग और मगहर में मरने पर नर्क मिलता है मगहर में उन्होंने अंतिम सांस ली आज भी वहां पर उनकी समाधि स्थित है |

I hope this answer will satisfy you please mark as the brain list

Similar questions