1) कडा फेंकने की जगह पर नंदन और मालती ने क्या देखा?
Answers
Explanation:
निम्नलिखित प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प
चुनकर उत्तर लिखिए :
(1) मालती की आवाज सुनकर बिन्दू की चाल में…………..।
(अ) रुकावट आ गई। (ब) तेजी आ गई।
(क) बदल गई। (ड) सुधार आ गई।
(2) 'असली बात जानने का यह तरीका नहीं है?' यह कौन कहता है ?
(अ) मालती (ब) बिंदू (क) नंदन (ड) नयन
(3) 'देख लेना, एक दिन यही बिन्दू घर में से…………उठाकर न ले जाए
तो मेरा नाम मालती नहीं ।‘
(अ) संदूक (ब) अनाज (क) ट्रंक (ड) सामान
(4) “अरे, वह तो नदीवाली कोठरी में पड़ा है ।' यह वाक्य कौन कहता है?
(अ) कुन्दन (ब) नंदन (क) मालती (ड) बिन्दू
(5) नंदन ने पत्नी की बात सुनी तो उसके चहेरे पर ……….आ गई।
(अ) चिंता की रेखा (ब) प्रसन्तता भरी मुस्कुराहट
(क) प्रसन्नता (ड) मुस्कुराहट
2. निम्नलिखित प्रश्नों के एक-एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
(1) मालती के मन में बिन्दू के प्रति क्या आशंका हुई ?
उत्तर:- मालती के मन में बिंदु के प्रति यह आशंका हुई कि वह अपनी
मुट्ठी में घर की कोई कीमती चीज छुपाकर ले जा रहा है ।
(2) मालती को शांत करते हुए नंदन ने क्या कहा ?
उत्तर:- मालती को शांत करते हुए नंदन ने कहा कि असली बात जानने
का यह तरीका नहीं है ।