1. कक्षा में प्रथम आने पर अपने छोटे भाई को बधाई पत्र लिखो।
Answers
Explanation:
Rajendra Mishra
सत्य परेशान हो सकता है, परन्तु पराजित नहीं |
Thursday, June 9, 2016
अपने छोटे भाई को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए ।
203 , शिवाजी पार्क
सिटी लाइट
सुरत -395007
दिनांक - 5 जून 2016
प्रिय अनुज
शुभाशीष , तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ ।यह जानकर खुशी हुई कि तुम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हो ।यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है । इसके लिए तुम्हें बहुत बहुत बधाईयाँ ।साथ ही मुझे तुमसे यह उम्मीद है कि तुम इसी तरह आगे भी सफलता प्राप्त करते रहोगे । तुमने पूरे परिवार का सम्मान बढाया है ।
मम्मी - पापा एवं दादा - दादी की ओर से आशीर्वाद ।
तुम्हारी अग्रजा
शिवांगी अग्रवाल
Answer:
तुम्हारा पत्र मिला ! तुम्हारा पत्र पढ़कर मेरा मन ख़ुशी से झूम उठा। मुझे तो पहले ही आशा थी के तुम इस वार भी परीक्षा में जरूर ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे परन्तु यह जानकर कि तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ -साथ प्रथम स्थान भी हासिल किया है।