Hindi, asked by neelambst100, 8 months ago

1. 'कमल पत्र' की संज्ञा किसे दी गई है?​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

'कमल पत्र' की संज्ञा किसे दी गई है?​

कमल पत्र की संज्ञा उद्धव को दी गई है।

व्याख्या :

सूरदास के भ्रमरगीत प्रसंग में गोपियां उद्धव द्वारा योग-ज्ञान का उपदेश देने पर उनको ताने मारते हुए कहती हैं  कि आप धन्य हो जो श्रीकृष्ण के इतने निकट रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हो। आप उसी तरह कमल के पत्ते के समान हो जो जल में रहकर भी जल में डूबता नहीं है और पर जल का कोई भी असर नहीं होता। हम आपको देखकर हैरान हैं कि आप श्री कृष्ण के निकट रहकर भी उनके प्रेम को नहीं समझ पाए।

Similar questions