Hindi, asked by pravasbiswas16, 2 months ago

1.कन्नड भाषा मे पत्र को क्या अहते हैं?
खद
कागद
उत्तरम
कडिद
2.भारत में लगभग कितने चिठियाँ प्रतिदिन डाक मे डाली जाती थी।
(0
साढे तिन करोड
(1) साढे चार करोड
साढे पांच करोड
3.पंडित नेहरू द्वारा इन्दिरा गान्धी को लिखे पत्र किस नाम से प्रसिद्ध है।
(
पिता के पत्र पुत्र
के नाम
नेहरु के पत्र कृष्ण के नाम
नाम
(iv)
इनमे से कोई नही
4.गरीव वस्तीयों मे मनीआडर लाने डाकिए को किस रूप से देखा जाता है?
(i) यमदूत
देवदूत
राजदूत
मेघदूत
5.कविता मे पक्षी और वादलों को क्या कहा जाता है ?
(i) देवदूत
डाकिए
(iii) मेहमान
[i)
पडोसी
6.भगवान के डाकिए कौन सा संदेश लाते हैं
शत्रुता का संदेश
दया का संदेश
मानवता का संदेश
7. भगवान के डाकिए द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नही पढ़ पाता ?
(i) मनुष्य
पेड
पहाड
(iv)
समुद्र
8.एक देश की भाव दुसरे देश में क्या वनकर गिरति है ?
(i)
पानी
संदेश
वर्फ
(iv)
वायु
9.भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहता है ?​

Answers

Answered by bhartirathore299
6

Answer:

1) कागद

2) भारत में ही रोज साढ़े चार करोड़ चिट्ठियाँ डाक में डाली जाती ...

3) पिता के पत्र पुत्री के नाम

4) देवदूत

5) डाकिए

6) मानवता का संदेश

7) पहाड

8) पानी

9)भगवान के डाकिए' कविता से यह संदेश मिलता है कि हमें संसार में मिलजुलकर रहना चाहिए। अपने जीवन काल में हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिनकी सुगंध पूरे विश्व में फैल जाए।

Similar questions