Hindi, asked by surekhajavanjal, 9 days ago

1. कठपुतली काविलोमशब्दलिखिए।​

Answers

Answered by vikrantvikrantchaudh
0

Answer:

कठपुतली [संज्ञा स्त्रीलिंग] 1. काठ की पुतली या गुड़िया जो डोरे या तार की सहायता से नचाई जाती है ; (पपेट) 2. {लाक्षणिक अर्थ} ऐसा व्यक्ति जो दूसरे के इशारे पर नाचता हो ; जिसे अपनी कोई सूझ-बूझ न हो।

स्त्रीलिंग - काठ (लकड़ी) की बनी हुई पुतली जिसे धागे या तार की सहायता से नचाया जाता है।

कठपुतली- संज्ञा पुलिंग [हिंदी काठ+ पुतली] 1. काठ की बनी हुई पुतली । काठ की गुड़िया या मूर्ति जिसको तार द्वारा नचाते हैं । यौगिक शब्द .- कठपुतली का नाच=एक खेल जिसमें काठ की पुतलियाँ तार या घोड़े के बाल के सहारे नचाई जाती हैं । 2. वह व्यक्ति जों दूसरे के कहे पर काम करे, अपनी बुद्धि से कुछ न करे । जैसे,-वे तो उन लोगों के हाथ की कठपुतली हो रहे । यौगिक शब्द .- कठपुतली सरकार =वह सरकार जो किसी बाहरी शक्ति द्वारा प्रेरित हो ।

स्त्रीलिंग [हिंदी शब्द - काठ+पुतली] 1. काठ की बनी हुई पुतली जिसे डोरे या तार की सहायता से नचाया जाता है। 2. लाक्षणिक अर्थ में, ऐसा व्यक्ति जो दूसरों के इशारे पर नाचता हो। वह जिसे अपनी सूझ-बूझ न हो जो दूसरों के कहने के अनुसार चलता हो।

Similar questions