Hindi, asked by Srishti1512, 7 months ago

1. कवि ने इतिहास को अंधा और चकाचौंध का मारा क्यों कहा है ?​

Answers

Answered by ashishkumarsahu421
11

Answer:

इन पंक्तियों को श्री रामधारी सिंह दिनकर की कविता कलम, आज उनकी जय बोल से लिया गया है। इन पंक्तियों में स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य की गाथा गाई गई है। कवि कहते हैं कि विलासिता में डूबे इन विदेशियों को हमारे इतिहास के बारे में कुछ पता नहीं है। इन्हें क्या पता कि हमारे देश में कैसे-कैसे वीर पैदा हुए हैं। सूर्य और चन्द्रमा साक्षी हैं, जिन्होंने इन वीरों की वीरता को देखा है। स्वतंत्रता से पहले जब देश पराधीन था, उस समय स्वतंत्रता सेनानियों को जोश और उत्साह देने के लिए इनको लिखा गया है। कवि कहते हैं कि इनके बारे में हमें ही लिखकर इतिहास बनाना होगा तथा इनकी जयजयकार करनी होगी।

Answered by mamtasweety1602
6

Answer:

please mark me as a brainlist

Explanation:

इन पंक्तियों में स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य की गाथा गाई गई है। कवि कहते हैं कि विलासिता में डूबे इन विदेशियों को हमारे इतिहास के बारे में कुछ पता नहीं है। इन्हें क्या पता कि हमारे देश में कैसे-कैसे वीर पैदा हुए हैं। सूर्य और चन्द्रमा साक्षी हैं, जिन्होंने इन वीरों की वीरता को देखा है।

Similar questions