(1) कवि धरा के अमर सपूतों से क्या चाहते हैं?
Answers
Answered by
4
कवि धरा के अमर सपूतों से क्या चाहते हैं?
उत्तर : बहुत वर्षों की गुलामी के बाद हमारा देश आजाद हुआ है | कवि चाहते है कि देश के अमर सपूतों को आजादी के बाद देश का नवनिर्माण करने को कहते है | यही अब नया उत्साह , ने प्राणों में संचार भरेंगे | युगों से मुरझाएं हुए फूलों में नई मुस्कान भरेगा | भारत देश के बच्चों को नई मुस्कान नया जीवन भर देने के लिए कह रहे हैं, सभी बच्चे अपने भारत देश के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर कर सकें।
Similar questions