(1) खाद उपलब्ध ता पर तकनीकी के प्रभाव को दर्शाने के लिए इतिहास से दो उदाहरण दें
Answers
Answered by
0
रेलवे का विकास:-
अब भोजन किसी आसपास के
गांव या कस्बे से नहीं बल्कि हजारों मील दूर से
आने लगा था। खाद्य पदार्थों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल किया
जाता था। पानी के जहाजों से दूसरे देशों में भेजा
जाता था।
नहरो का विकास:-
खाद्य उपलब्धता पर तकनीक के प्रभाव का बहुत अच्छा उदाहरण हम पंजाब में देखते हैं यहां ब्रिटिश भारत सरकार ने अर्द्ध -रेगिस्तानी परती जमीनों को उपजाऊ बनाने के लिए नहरों का जाल बिछा दिया ताकि निर्यात के लिए गेहूं की खेती की जा सके। इससे पंजाब में गेहूं का उत्पादन कई गुना बढ़ गया और गेहूं को बाहर बेचा जाने लगा।
Similar questions