-1
खड - क (पठन)
(क) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 12+2+1=5)
कुछ लोग हर बात पर ठहाके लगाकर हंसते हैं। उनसे पूछा जाए कि उनके हँसने की वजह
क्या है, तो वे शायद कोई खास कारण नहीं बता पाएँगे, कोई व्यक्ति किसी एक घटना पर
कितना कम या ज्यादा हँसेगा या केवल मुस्कुरा कर रह जाएगा या होंठों पर छलकती हँसी
को दबाकर रखेगा, यह सब उसके अपने जीवन के अनुभवों से निर्धारित होता है। बचपन से
ही घर का माहौल कैसा रहा है, घर में कितना हँसी-मजाक, बड़ों में क्या होता आया है,
किसके सामने हँसना है, नहीं हँसना है, ये सब बच्चे शुरू से देखते और सीखते आते हैं, पर
ये किसी सदस्य को या अन्य को अपना रोल मॉडल बनाकर उसके मुताबिक अपने व्यक्तित्व
को बनाना चाहते हैं।
परेशानियों के बावजूद रोजारा थोड़ा हँसने-हँसाने का अभ्यास करते रहने से आत्मविश्वास व
सुरक्षा की भावना बढ़ती है। इससे ना केवल खुद को खुशी महसूस होती है, बल्कि आपस में
जुड़े सब लोगों में खुशी फैलती है। हँसना हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत
लाभकारी है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है और बहुत-सी बीमारियों से बचाव
हो सकता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा या अनुचित तरीके से हँसना दूसरों को परेशान कर
सकता है। हँसी-मजाक से टेंशन रिलीज होता है, मन हल्का होता है। हँसते रहने से जीवन
की कड़ी वास्तविकताओ, लगातार थकावट का एहसास, अज्ञात डर, तरह- तरह की चिंताओं
और झुंझलाहट से राहत मिलती है। मन की खुशी व शांति से कार्यशक्ति व सृजनात्मकता
बढ़ती है। क्यों न हम आपसी भेदभाव मिटाकर, अपने संबंधों को मधुर बनाने की कोशिश करें
ताकि एक दूसरे से अपने दुख- दर्द, खुशी, अपनी सफलताओं के सुखद अनुभव बाँट सकें
और आपसी मेल-जोल व आत्मविश्वास के साथ हँसी- खुशी से जी पाएँ।
A
G
(क) जीवन के अनुभवों से क्या निर्धारित होता है?
(ख) हँसना हमारे लिए क्यों लाभदायक है?
(ग) हँसते रहने से किससे राहत मिलती है?
सरिवाए -
(2+2+1=5)
Answers
Answered by
2
Answer:
I know the answer but it is so long
Similar questions