1)
खनिज कितने प्रकार के होते हैं? अपने आस-पास पाये जाने वाले प्रमुख खनिजों में से,
खनिज के प्रत्येक प्रकार के लिये, तीन-तीन नाम लिखिये।
Answers
Answered by
9
Answer:
खनिज मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं
धात्विक खनिज
अधात्विक खनिज
धात्विक खनिज वह होते हैं जिनमें धातु पाई जाती है ।जैसे - लोहा, तांबा, सोना, चांदी आदि ।
और अधात्विक खनिज वे होते हैं, जिनमें धातु नहीं पाए जाते हैं ।
जैसे गैस , पेट्रोल, कोयला आदि।
Answered by
1
हमारे परिवेश में मुख्य रूप से दो प्रकार के खनिज मौजूद हैं। इन्हें धात्विक खनिज तथा अधात्विक खनिज कहते हैं। धातु खनिजों को लौह और अलौह खनिजों के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है।
लोहा, एल्युमिनियम, सोना, चांदी, पोटाश धात्विक खनिजों के कुछ उदाहरण हैं।
मिट्टी, हीरा, जिप्सम, अभ्रक अधात्विक खनिजों के कुछ लोकप्रिय उदाहरण हैं।
Similar questions