1. खड़ी बोली गद्य के उन्नायक कौन हैं?
a) सदासुख लाल
b) बालकृष्ण भट्ट
c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
d) प्रतापनारायण मिश्र
which option is right anybody know who have clearly know answer show Say me answer.
Answers
Answer:
c. Bhartendu harischand
Answer:
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र.
Explanation:
खड़ी बोली एक ऐसी भाषा है, जो भारत के पश्चिमी राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि में बोली जाती है। यह भाषा वही है जिसका प्रयोग गांधीजी ने स्वदेशी आंदोलन के समय किया था।
खड़ी बोली गद्य के उन्नायक के बारे में बात करते हुए, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी उनमें से एक हैं। उन्होंने खड़ी बोली गद्य के लिए विशेष योगदान दिया था। उनकी किताब 'खड़ी बोली गद्य : समस्याएँ और समाधान' खड़ी बोली के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है।
सदासुख लाल, बालकृष्ण भट्ट और प्रतापनारायण मिश्र भी खड़ी बोली गद्य के प्रसिद्ध उन्नायकों में से हैं। वे भी इस भाषा में लेखन करते थे और उसकी प्रचलितता बढ़ाने में योगदान दिया।
साधारणत: लल्लू जी लाल, सदल मिश्र, इंशाअल्ला खाँ तथा मुंशी सदासुखलाल खड़ी बोली गद्य के प्रतिष्ठापक कहे जाते हैं परन्तु इनमें से किसी को भी इसकी परम्परा को प्रतिष्ठित करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं है। आधुनिक खड़ी बोली गद्य की परम्परा की प्रतिष्ठा का श्रेय भारतेंदु बाबू हरिशचंद्र एवं राजा शिवप्रसाद सितारेहिंद को प्राप्त है जिन्होंने अपनी रचनाओं के द्वारा एक सरल सर्वसम्मत गद्यशैली का प्रवर्तन किया। कालान्तर में लोगों ने भारतेन्दु की शैली अधिक अपनाई।
To learn more about similar question visit:
https://brainly.in/question/41173313?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/38744699?referrer=searchResults
#SPJ3