1. लोकोक्ति एवं मुहावरे में अंतर स्पष्ट करते हुए 5-5 लोकोक्तियाँ और मुहावरे लिखिए।
Answers
Answer:
मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाषा की शक्ति हैं । इनके प्रयोग से भाषा प्रवाहपूर्ण, सरल और सौन्दर्यपूर्ण बनती है। इनके प्रयोग से भाषा में चार चाँद लग जाते हैं ।
मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर—
मुहावरा शब्दों के ऐसे समूह (वाक्यांश) को कहते हैं,जो अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर किसी दूसरे अर्थ(लाक्षणिक अर्थ) को व्यक्त करता है । जबकि लोकोक्ति जन साधारण में प्रचलित उस कथन या उक्ति को कहते हैं,जिसका प्रयोग उपालम्भ देने ,व्यंग्य करने,चुटकी लेने आदि के लिए किया जाता है।
मुहावरा वाक्यांश है, जबकि लोकोक्ति संपूर्ण वाक्य है।
मुहावरा वाक्य के आदि,मध्य या अंत में से कहीं भी आ सकता है,जबकि लोकोक्ति वाक्य के अंत में ही आती है ।
मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन करना आवश्यक है, जबकि लोकोक्ति ज्यों की त्यों ही वाक्य में प्रयुक्त होती है ।
मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है,जबकि लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र रूप में होता है ।
Answer:
लोकोक्ति का अपना एक संपूर्ण अर्थ होता है वह अपने आप में स्वतंत्र होती है जब मुहावरा किसी वाक्य में प्रयोग होने पर अपना अर्थ पूर्ण करता है
Explanation:
लोकोक्तियां जिसकी जिसकी लाठी उसकी भैंस
जिसका काम उसी को साजे और करे तो डंडा बाजे
जैसा जैसा देश वैसा भेष
जैसी करनी वैसी भरनी
डूबते को तिनके का सहारा
मुहावरे अंगूठा दिखाना
अंधे की लकड़ी
अंधे अंधे के हाथ बटेर लगना
अक्ल के अंधे
अक्ल अक्ल पर पत्थर पड़ना