Political Science, asked by manjugond00, 5 months ago

1. लोक प्रशासन के क्षेत्र पर निबन्ध लिखिए।​

Answers

Answered by seemantkale
2

Explanation:

लोक प्रशासन के अर्थ (Meaning of Public Administration):

लोक प्रशासन के पारम्परिक अर्थ:

1950 के पूर्व लोक प्रशासन को सरकार और मुख्यत: कार्यपालिका भाग के कार्यों के रूप में परिभाषित किया लोक प्रशासन के पारम्परिक अर्थ प्रकार है-

(i) यह मात्र सरकारी कार्यों का पर्याय है ।

(ii) यह कार्यपालिका के कार्यों का ही प्रतीक है ।

(iii) लोक प्रशासन मात्र नीति क्रियान्वयन है । नीति निर्माण उसक क्षेत्र से बाहर है ।

(iv) लो प्र. का अर्थ सीमित और विशिष्ट है ।

(v) लो प्र. सामाजिक पर्यावरण से प्रथक है ।

(vi) लोक और निजी प्रशासन जैसी कोई पृथक चीजें नहीं होती क्योंकि सभी का उद्देश्य “सेवाएं” देना है और सेवा करने के तरीके, प्रक्रियाएं सर्वत्र समान होती हैं ।

(vii) इससे आशय उस विद्या से है जिसमें सरकारी संगठनों की संरचना का अध्ययन किया जाता है ।

लोक प्रशासन के आधुनिक अर्थ:

1950 के बाद लो. प्र. को नीति विज्ञान का अर्थ दिया गया । अब,

(i) यह सार्वजनिक कार्यों का प्रतीक है, चाहे उनका संबंध अशासकीय संस्थाओं से हो ।

(ii) इसमें सम्पूर्ण सरकार के क्रियाकलाप शामिल है ।

(iii) लोक प्रशासन नीति क्रियान्वयन के साथ नीति निर्माण है । (एपीलबी लो.प्र. नीति निर्माण भी है) ।

(iv) लो. प्र. का अर्थ विस्तरित और गतिशील हैं ।

(v) लो. प्र. का अर्थ सामाजिक पर्यावरण से प्रभावित है ।

(vi) लोक-निजी प्रशासन में अंतर लेकिन अंतरसंबंध है ।

1990 के बाद लोक प्रशासन “लोक प्रबंध” का ग्रहण कर गया है । (“व्यवसायिक-सरकार” दृष्टिकोण वाला नव लोक प्रबन्ध)

(vii) इससे आशय उस विद्या से है जिसमें सरकारी संगठनों संरचना के साथ उनके बदलते कार्य व्यवहार का अध्ययन मुख्यत: किया जाता है ।

Similar questions