Social Sciences, asked by bhumi269, 1 year ago

1, लोकतन्त्र की कोई एक परिभाषा एवं दो गुणा लिखिए ?

Answers

Answered by Swarnimkumar22
7

लोकतंत्र का अर्थ -

लोकतंत्र प्रजातंत्र जनतंत्र एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द है लोकतंत्र आंग्ल भाषा के डेमोक्रेसी शब्द का हिंदी रूपांतरण है लोकतंत्र का अर्थ है उस शासन व्यवस्था से है जिसमें शासन की शक्ति किसी एक व्यक्ति के हाथ में ना होकर संपूर्ण जनता में निहित होती है

लोकतंत्र की परिभाषा -

लार्ड ब्राइस के अनुसार "प्रजातंत्र शासन के उस रूप को कहते हैं जिसमें राज्य के शासन की शक्ति किसी विशेष वर्ग अथवा वर्गों में निहित ना होकर संपूर्ण जन समाज के सदस्यों में निहित होती है"

अब्राहम लिंकन ने कहा है कि प्रजातंत्र जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन है

लोकतंत्र के गुण -

1. सार्वजनिक शिक्षण में सामान्यत :

प्रति पाचवे वर्ष चुनाव की व्यवस्था होती है जिसमें जनता वयस्क मताधिकार का प्रयोग करती है । इस प्रकार चुनाव में जनता की सहभागिता के कारण लोकतंत्र सार्वजनिक शिक्षण का भी कार्य करता है । लोगों में इससे राजनीतिक चेतना जागृत होती है ।

2. जनकल्याण की भावना :

लोकतन्त्र में शासन जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाता है । जन - प्रतिनिधि जनता के प्रति उत्तरदायी होते हैं । वे जनता की इच्छा , भावनाओं तथा आवश्यकताओं के अनुसार शासन का संचालन चाहते है । लोकतन्त्र जनकल्याण की भावना से कार्यरत होता है

3. सर्वाधिक कार्यकुशल शासन :

गार्नर के शब्दों में , " लोकप्रिय निर्वाचन , लोकप्रिय नियन्त्रण और लोकप्रिय उत्तरदायित्व की व्यवस्था के कारण दूसरी किसी शासन - व्यवस्था की अपेक्षा यह शासन अधिक कार्यकुशल होता है ।

4 . जनता का नैतिक उत्थान :

महान विचारक मिल के अनुसार , "यह किसी भी अन्य शासन की अपेक्षा उच्च और श्रेष्ठ राष्ट्रीय चरित्र का विकास करता है" वास्तव में इस प्रकार का शासन व्यक्तित्व और नैतिक चरित्र को ऊँचा उठाता है

5 . देशभक्ति का स्रोत :

मिल के अनसार , "लोकतन्त्र लोगों को देशभक्ति को बढ़ाता है , क्योकि नागरिक यह अनुभव करते हैं कि सरकार उन्हीं के उत्पन्न की गयी वस्तु है और अधिकारी उनके स्वामी न होकर सेवक है "। जनता के राजनीतिक अधिकार उनमे देश भक्ति की भावना विकसित करते हैं ।


bhumi269: Thanks
Similar questions