Hindi, asked by krishbhau88, 3 months ago

(1) लिखिए :
उमा की विशेषताएँ -​

Answers

Answered by shishir303
12

उमा की विशेषताएँ इस प्रकार हैं...

  • ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में उमा साहसी एवं दृढ़ चरित्र की युवती है, वह स्पष्टवादी है।
  • उमा पढ़ी-लिखी और आधुनिक विचारों वाली युवती है।  वह दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का समर्थन नहीं करती। गोपाल प्रसाद द्वारा दहेज मांगने की बात का विरोध करती है
  • उसे अनेक तरह की कलाएं आती हैं, जिसमें वो बाजा और सितार बजा लेती है और अच्छा गाना गा भी  लेती है। उसे पेंटिंग व सिलाई कढ़ाई करना भी आता है।
  • उमा एक संस्कारी युवती भी है और वह सभ्य एवं शिक्षापूर्ण व्यवहार करती है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर वह कठोर भी बन जाती है और गोपाल प्रसाद जैसे लोगों को कठोर स्वर में उत्तर देना भी जानती है।
  • उमा आधुनिक विचारों से ओतप्रोत एक युवती है, जो समाज को बदलने की इच्छा रखती है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by Praveen9153
1

Answer:

उमा साहसी एवं दृढ़ चरित्र की युवती है, वह स्पष्टवादी है। उसे अनेक तरह की कलाएं आती हैं, जिसमें वो बाजा और सितार बजा लेती है और अच्छा गाना गा भी लेती है। उसे पेंटिंग व सिलाई कढ़ाई करना भी आता है।

Explanation:

Similar questions