Hindi, asked by rashmibpl20, 2 months ago

1. लेखक के अनुसार किन कारणों से भारतीयों को अफ्रीका और अमरीका में सम्मान प्राप्त नहीं था​

Answers

Answered by aksharapv06
6

Answer:

अफ्रीका और भारत के लोग एक तिहाई मानव जाति का प्रति‍निधित्‍व करते हैं। वे सदियों से एक – दूसरे को जानते हैं। उपनिवेश काल में शोषण एवं अन्‍याय के पीडि़त के रूप में वे एक – दूसरे के लिए सहानुभूति और एक साझे उद्देश्‍य अर्थात प्रभुत्‍व एवं भेदभाव से आजादी के माध्‍यम से जुड़े थे। हाल के समय में उन्‍होंने सामाजिक – आर्थिक विकास हासिल करने एवं न्‍यायोचित वैश्विक व्‍यवस्‍था के लिए साथ मिलकर संघर्ष किया है। तथापि, ऐसा माना जाता है कि उनके संबंध में जागरूकता का अभाव एवं अंतराल है जिसे दूर करने की जरूरत है।

Similar questions