Hindi, asked by rohit318182, 9 months ago

1.लेखक को बचपन में क्या चाव था?​
2.बदलू को कांच की चूडिया से चिढ़ थी-इसका क्या कारण होगा?
3.बदलू बचपन में लेखक की खातिर कैसे किया करता था?
4.पाठ के आधार पर बदलू के स्वभाव के बारे में लिखिए।
5.बदलू ने अपना बनाया आखरी जोड़ा क्यों नहीं भेचा?
Please answer these questions as fast as you can plz
First comment will get "Mark as brainliest answer"​

Answers

Answered by harishkutty2007
3

Answer:

quest no.1 answerबचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था क्योंकि गाँव जाने पर उसे रंग बिरंगे लाख की गोलियाँ मिलती थीं।

वह बदलू को 'बदलू काका' कहता था क्योंकि गाँव के सभी बच्चे उसे बदलू काका कहते थे।

quest no.2  answerबदलू ने मेरी दृष्टि देख ली और बोल पड़ा, यही आखिरी जोड़ा बनाया था ज़मींदार साहब की बेटी के विवाह पर, दस आने पैसे मुझको दे रहे थे। मैंने जोड़ा नहीं दिया। कहा, शहर से ले आओ।

इस कथन में उसके ज़मींदार पर व्यंग्य करना है। जिस बदलू की चूड़ियों की धूम सारे गाँव में नहीं अपितु आस पास के गाँवों में भी थी, लोग शादी-विवाह पर उसको मुहँ माँगें मूल्य दिया करते थे, ज़मींदार उसे दस आने देकर सन्तुष्ट करना चाहते थे। दूसरा व्यंग्य उसने शहर पर किया है । ज़मींदार के द्वारा उसको सिर्फ़ दस आने देने पर उसने जमींदार को चूड़ियाँ शहर से लाने के लिए कह दिया क्योंकि शहर की चूड़ियों का मूल्य उसकी चूड़ियों से सहस्त्र गुना महँगा था।

quest no.3 answerयह कहानी लेखक के बचपन की है। वह अपने मामा के घर जाता है और वहाँ पर जो बदलू मामा के द्वारा बनाई गई सुन्दर-सुन्दर लाख की गोलियाँ के साथ खेलता है, प्रसन्न होता है और उसे गाँव जाना तथा अपने मामा के गाँव जाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि जब वह वापस आता है तो उसके पास बहुत सारी ढे़र सारी काँच की गोलियाँ होती हैं जिसे वह अन्य बच्चों को दिखकर प्रसन्नता महसूस करता है।

quest 4 answer:बदलू लाख की चूड़ियाँ बनाने का कारीगर था। चूड़ियाँ बनाने का काम उसका खानदानी काम था।

वह लेखक के मामा के गाँव में रहता था और लेखक का मित्र था।

बदलू के स्वभाव की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं-

1. वह मेहनती है।

2. स्वाभिमानी है।

3. अपने कार्य के प्रति समर्पित है।

काँच की चूड़ियों के व्यवसाय ने उसके व्यवसाय को समाप्त कर दिया था। अतः वह उनसे चिढ़ता था।

quest5answer: bro i dont know this answer pls ask some else

and mark me as brainlinest answer pls

Similar questions