Hindi, asked by akshayk5434, 10 months ago

1. लेखक को भेजे गये निमंत्रण पत्र में क्या लिखा गया था?​

Answers

Answered by shishir303
8

¿ लेखक को भेजे गये निमंत्रण पत्र में क्या लिखा गया था ?​

✎... लेखक को भेजे गए निमंत्रण पत्र में यह लिखा गया था कि हम लोग अपने शहर में ईमानदार लोगों का सम्मेलन कर रहे हैं। आप देश के प्रसिद्ध ईमानदार लोगों में से एक हैं। हमारी आपसे प्रार्थना है कि आप हमारे सम्मेलन का उद्घाटन करें। हम आपके आने-जाने का पहले दर्जे का किराया अपनी तरफ से देंगे तथा आपके आवास एवं भोजन का भी प्रबंध करेंगे। आपके आने से ईमानदारों तथा उभरते हुए इमानदारो को बड़ी प्रेरणा मिलेगी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

परसाई जी सम्मेलन में क्यों गये थे?

https://brainly.in/question/14895940

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions